श्रावस्ती मॉडल के तहत राजस्व ग्राम धौरैरा में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया
*चार ग्राम सभा की बंजर भूमि एक आम रास्ता हुए अतिक्रमण मुक्त
*डीएम शुभ्रांत शुक्ला के निर्देशन में एसडीएम ने की कार्रवाई
जसवंतनगर।गुरुवार को डीएम शुभ्रांत शुक्ला के निर्देशन में श्रावस्ती मॉडल के तहत अवैध कब्ज़ाधारियो के खिलाफ राजस्व ग्राम धौरैरा में स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर ग्राम सभा की सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
श्रावस्ती मॉडल के अंतर्गत डीएम शुभ्रांत शुक्ला के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नेहा सचान,लेखपाल मनोज कुमार यादव, मनीष यादव,जयपाल यादव,शुभ्रा दुबे व पुलिस की टीम राजस्व ग्राम धौरैरा में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किये कब्जाधारियो से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंची।अवैध कब्जाधारियो द्वारा ग्राम सभा की गाटा संख्या 161/3 रकवा 0.1490 हेo ऊसर,165/2 गाटा संo 0.1450 हेo ऊसर,गाटा संo 257 रकवा 0.0160 हेo ऊसर,गाटा संo 258 रकवा 0.1620 हेo ऊसर,गाटा संo 42 रकवा 0.0490 हेo आम रास्ता कुल 0.5210 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि जिसमें चार ऊसर जमीन और एक आम रास्ता का सीमांकन कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाहियाँ निरंतर चलती रहेंगी और कब्जा मुक्त जमीन पर यदि दोबारा अवैध कब्जा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो:- अवैध कब्जे का सीमांकन करवाते हुए एसडीएम कुमार सत्यम जीत
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा