IAS बनकर देश सेवा करना चाहती है डीपीएस की अदिति
इटावा। जो बड़ा सपने देखता है वही उसे अपनी मेहनत से पूरा भी करता है बस मन में कुछ कर दिखाने का जुनून और टाइम मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण ज्ञान होना चाहिए ऐसी ही विचार रखने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक होनहार छात्रा है अदिति यादव जिसने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट सेकेंड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है।
आइए जानते है कौन है अदिति ?
मन में सिविल सेवा की तैयारी का बड़ा सा सपना लिए इटावा जनपद के एक बड़े राजनैतिक परिवार में जन्मी जनपद की बेटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा की होनहार छात्रा अदिति भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
अपने प्रिय दादाजी स्व0 बाबू दर्शन सिंह यादव को अपना आदर्श मानने वाली अदिति का पसंदीदा विषय राजनीति विज्ञान है जिसमे उसने इस वर्ष 100 में 100 अंक हासिल किए है।
इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में भी उसने शानदार 100 में 100 अंक हासिल किए है। अदिति को पढ़ाई के साथ अंग्रेजी नॉवेल पढ़ना,स्केटिंग करना और अच्छे आर्टिकल पढ़कर उनका उत्तर लिखना बेहद पसंद है।
अदिति दिल्ली विश्विद्यालय के किसी टॉप कालेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई करना चाहती है, इस समय वह घर पर ही CUET की परीक्षा की तैयारी भी कर रही है।
अदिति के पिता नीरज कुमार यादव एक बिजनिस मैन और सामाजिक कार्यकर्ता है मां आभा यादव एक सामान्य ग्रहणी है उसके बड़े ताऊ जी नागेंद्र प्रताप सिंह एक IAS अधिकारी है अदिति का बड़ा भाई अभी स्नातक की पढ़ाई कर रहा है,अदिति ने बताया कि वह स्कूल से घर वापस आकर रोजाना ही 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी उन्होंने किसी भी कोचिंग का कभी कोई सहारा नही लिया।
अदिति ने साझा किया अपनी इस सफलता का राज
अदिति अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और डीपीएस के उन सभी शिक्षकों को देती हैं जिन्होंने उसे परीक्षा की तैयारी के लिए शानदार मार्गदर्शन दिया। अपनी शानदार सफलता का राज साझा करते हुए अदिति कहती है कि, परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सभी विषयों को थोड़ा थोड़ा रोज नियम से पढ़ते रहना चाहिए साथ ही पूरी मेहनत से डिटेल के साथ रोज नोट्स बनाकर तैयारी करें और परिणाम की चिंता बिल्कुल भी न करें, मेरी इस सफलता का बस यही एक मूल मंत्र है ।
अदिति की इस सफलता पर पूरे डीपीएस मैं खुशी का माहौल है डीपीएस,इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव सहित प्रिंसिपल भावना सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा