जिला सैनिक बंधु बैठक 29 मई 2025 को आयोजित की गई
मई 2025 माह के लिए सैनिक बंधु की बैठक 29 मई, गुरूवार को जिलाधिकारी सभागृह में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी,इटावा की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह ने की। बैठक में इटावा से बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। सैनिक बंधु में पूर्व सैनिकों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जो मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों के परिवारों को पुलिस सुरक्षा, भूमि विवाद, बंदूक लाइसेंस नवीनीकरण, पूर्व सैनिकों को दुकानों का आवंटन, सहकारी समितियां, कृषि भूमि के मुद्दे, बिजली के खंभों के मुद्दे, जलभराव, नालियों, पैदल पथों का निर्माण, मलबे की सफाई आदि से संबंधित थीं।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हयात उल्ला ने किया तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में इटावा के सभी ईएसएम संगठनों के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह, सूबेदार मेजर प्रताप भदौरिया, सूबेदार केके त्रिपाठी, सूबेदार मनुआ चौहान, फ्लाइंग ऑफिसर रघुराज सिंह भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को पूर्व सैनिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के निर्देश दिए। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हयात उल्ला ने उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों से पूर्व सैनिक समुदाय की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेने की अपील की।
अंत में अध्यक्ष महोदय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। बैठक के समापन पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने संतोष व्यक्त किया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा