Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / महलई गांव में खसरे के मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

महलई गांव में खसरे के मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने की जांच


*महलई गांव में खसरे के मरीजों की स्वास्थ्य विभाग ने की जांच*

“15 बच्चों स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं देकर दी सलाह”

जसवंतनगर। क्षेत्र के गाँव महलई में गुरुवार को खसरे के लक्षणों से पीड़ित बच्चों की सीएचसी प्रभारी डॉ0वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गहन जांच की। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुल 15 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 10 बच्चों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं जबकि 5 बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

फोटो:-गाँव महलई में वच्चों की जाँच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

सीएचसी प्रभारी डॉ0वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मिजल्स (खसरा) एक संक्रामक वायरल रोग है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है, लेकिन इससे वयस्क भी संक्रमित हो सकते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी, आंखों में जलन और शरीर पर लाल चकत्ते (घमौरियों जैसे) शामिल हैं। यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है, इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतना जरूरी है।

डॉ0सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि इस रोग से प्रभावी बचाव हो सके। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर दोबारा जांच की जाएगी।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से नाराज होकर हाईवे चौराहे पर पुतला जलाया।

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *