गांव से पहली बार पुलिस में बेटी चयनित हुई, खुशी का माहौल।
जसवंतनगर/ इटावा। जैनपुर नागर में किसान की बेटी संजू जाटव का 60 हजार पुलिस भर्ती में सफल चयन हो गया घर के परिजनों तथा गाँव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर फूल माला पहनाकर ढोल बैंडबाजों के साथ स्वागत किया।
जैनपुर नागर में देश आजादी के बाद पहली बार किसी गरीब परिवार की युवती ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। युवती को नियुक्ति पत्र मिल गया है। यह भर्ती 60,244 पदों के लिए की गई थी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है। संजू जाटव की सफलता से गांव के अन्य युवाओं व युवतियों को प्रेरणा मिल रही है। गांव के लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में और युवा व युवतियाँ भी मेहनत कर सरकारी नौकरियां हासिल करेंगे।
संजू जाटव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त की है। उसके बाद बारहवीं हिन्दू विद्यालय जसवंत नगर से सम्पन्न की। लेकिन लगातार मेहनत करतीं रही। संजू का सपना था कि वह अपने मेहनत से नौकरी पाना चाहती थी जो आज पूरी हो गई संजू के पिता रामवीर एक किसान हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपनी पुत्री को पढ़ाते रहे। रामवीर के तीन संताने है संजू दो भाइयों में सबसे छोटी इकलौती बहन है। बेटी संजू के लगन और कड़ी मेहनत पुलिस में नौकरी लगने से परिजनों में खुशी का माहौल है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा