Breaking News
Home / खबरे / इटावा / आचार्य शांतनु महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

आचार्य शांतनु महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू


इटावा: आचार्य शांतनु महाराज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू —

इटावा। आध्यात्मिक जगत के प्रख्यात श्रीराम एवं भागवत कथा वाचक तथा प्रेरक वक्ता आचार्य शांतनु जी महाराज ने इटावा की पावन धरा पर रामकथा का वाचन करने को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि यह कथा ऐसे समय में हो रही है जब 25 नवंबर को अयोध्या स्थित भव्य श्रीराम मंदिर में ध्वज स्थापना का पावन अवसर आने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा— “सनातन के इस स्वर्णिम काल में कथा कहना वास्तव में दुर्लभ अवसर है।”

“सनातन सिर्फ़ सनातनियों के लिए नहीं, संपूर्ण सृष्टि के लिए है” – आचार्य शांतनु

आचार्य शांतनु जी, जो पूर्व में RSS के प्रचारक भी रह चुके हैं, ने कहा कि सनातन धर्म किसी एक समुदाय की आवश्यकता नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता की नींव है।

उन्होंने स्पष्ट कहा—
“यदि सनातन नहीं बचेगा तो मानवता संकट में पड़ जाएगी। प्रकृति और पर्यावरण भी संतुलन खो देंगे।”

विरोध करने वालों पर आचार्य शांतनु का तंज

सनातन धर्म पर की जाने वाली राजनीतिक टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग लोकप्रियता और TRP के लिए विरोध करते हैं।


उन्होंने कहा—
“विरोध करने वालों के पास कोई ठोस काम नहीं होता। यह विरोध बोध से रहित है। हाथी का काम है चलना, बाकी लोगों का काम है भोंकना।”

इटावा में रामकथा को मिला जनसहयोग

आचार्य जी ने यह भी बताया कि इटावा में आयोजित रामकथा को स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने संभाला कार्यभार

🔊 पोस्ट को सुनें *उपभोक्ताओं से की बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *