*नगला हरचंद में श्रावस्ती मॉडल के तहत चला अभियान*
जसवंत नगर। श्रावस्ती मॉडल के तहत क्षेत्र के राजस्व गाँव मलाजनी के ग्राम नगला हरचंद में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के समाधान हेतु प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत खलिहान, खाद के गड्ढे, चकमार्ग व रास्तों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया गया।
सोमवार को एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में राजस्व विभाग व पंचायत टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण राजेश कुमार चिंतामणि रामनरेश गिरीश चंद्र मुंशीलाल प्रमोद कुमार पंकज कुमार आदि की शिकायतों को गंभीरता से लिया। अधिकारियों ने सर्वेक्षण कर यह पाया कि जल निकासी के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के कारण ग्राम में जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन व खेती-किसानी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सीमांकन के बाद प्रशासन ने खलिहान, खाद के गड्ढे, सार्वजनिक चकमार्ग और रास्तों से अतिक्रमण हटवाकर उन्हें पुनः ग्राम समाज के उपयोग हेतु मुक्त कराया। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा लोगों ने राहत की सांस ली है।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक गांव को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाए और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाहियाँ निरंतर चलती रहेंगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा