*जैन समाज के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित*
“गोलालारे समिति ने किया आयोजन, छात्रों को दी गई शील्ड”
जसवंतनगर। महावीर दिगंबर जैन मंदिर, लुधपुरा में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में जैन समाज के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर समाज और परिवार का नाम रोशन किया।
यह आयोजन गोलालारे समिति जसवंतनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने की, जिन्होंने अपनी धर्मपत्नी अंजलि जैन के साथ मिलकर छात्रों को शील्ड प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सम्मानित छात्रों में प्रमुख रूप से:-
तनिष्का जैन, अक्षत जैन, पलक जैन, नींव जैन, अनुभा जैन, आशिका जैन, आराध्या जैन, आगम जैन, आदि जैन, आयुष जैन, उज्जवल जैन, यशी जैन, प्राण्या जैन, आशी जैन, सौम्या जैन, आर्यांशी जैन आदि के नाम शामिल हैं। सभी बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में समाज की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें अंजलि जैन, सुरभि जैन, रूबी जैन, मीना जैन, श्वेता जैन, अर्चना बघेल, मधु जैन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहीं। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर जैन समाज के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा