*श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू*
इकदिल, श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी, संयोजक स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती जी के विशेष सानिध्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी l कलश यात्रा आश्रम से शुरू हुयी जो पूरे बिरारी गाँव का भृमण करती हुई मन्दिर पर पहुंची l कथा व्यास आचार्य गोविंद देव जी महाराज ज्योतिषाचार्य के द्वारा कथा का रसपान कराया जायेगा l कथा का समय अपरान्ह 1 बजे से शाम 5 बजे तक है l कथा विश्राम 9 जुलाई को गुरु पूजन महोत्सव व भंडारा 10 जुलाई को होगा l कलश यात्रा में परीक्षित अवधेश किशोर तिवारी व शशि प्रभा तिवारी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रबंधक शरद शुक्ला, देवेश शुक्ला, कौशल किशोर तिवारी, सुनील शुक्ला, डॉ.सुशील सम्राट, अनिल चौधरी, श्याम नारायण दुबे, हरिहर नाथ तिवारी, विशाल तिवारी, आयुष तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं l