घटता जलस्तर , मानव जीवन के लिए बढ़ता खतरा
जल हमारे जीवन के लिए उतना जरूरी है जितना सांस लेना
– डा० हरीशंकर पटेल
इटावा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय समाज उत्थान समिति द्वारा प्राथमिक विद्यालय बूसा बढ़पुरा में विश्व जल दिवस पर जागरूकता अभियान चलाते हुए सगोष्ठी की जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा – अर्चना एवं माल्यार्पण करके प्रमुख समाजसेवी डा०हरिशंकर पटेल जी के कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख समाज सेवी “डा० हरीशंकर पटेल ” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपनादल (एस) ने उपस्थित बच्चो तथा महिला एवं पुरुषों को जल बचाने की शपथ दिलाते हुए बताया . कि *जल हमारे जीवन के लिए उतना जरूरी है जितना सांस लेना* , *घटता जलस्तर , मानव जीवन के लिए बढ़ता खतरा* , हम सभी को जल के अत्यधिक दोहन से बचना चाहिए तथा हमें अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए बर्षा जल का संचय करना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जल की समस्या से न गुजरना पड़े। नरेश कुमार सहायक अध्यापक ने बताया कि हमें पानी के दुरुपयोग से बचना चाहिए और अधिक से अधिक जल संचय करना चाहिए।चंद्रशेखर सहायक अध्यापक ने बताया कि हमारी पृथ्वी पर सत्तर फीसदी पानी है परन्तु वो पीने लायक़ नहीं हैं, इसलिए हमें जल का प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। अन्त में श्री।कार्यक्रम की व्यवस्था सुनील कुमार द्वारा सराहनीय तरीके से की गई। अन्त में सभी आगंतुकों का आभार प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव द्वारा व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा