डीपीएस में पधारी वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी राधा और निखत
इटावा। 14 दिसंबर,दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव बड़ी ही भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ, खेल दिवस के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड चैंपियन स्पोर्ट्स गर्ल अर्जुन अवॉर्ड विजेता राधा यादव और अर्जुन अवॉर्ड विजेता वर्ल्ड चैंपियन शानदार महिला बॉक्सर निखत जरीन मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित रहीं।

प्रेस वार्ता में राधा यादव…..
पत्रकारों के साथ वार्ता में
राधा यादव, विश्व चैम्पियन, अर्जुन अवॉर्ड विजेता,आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 विजेता, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की सिल्वर मेडलिस्ट, टी20 विश्वकप की उपविजेता क्रिकेटर
राधा यादव ने कहा कि,आज देश की सभी बेटियों को इटावा से मेरा यही संदेश है कि,आप अपनी बेटियों को भी बेटों की ही तरह खूब प्यार दें सपोर्ट करें क्यों कि,वे भी एक दिन दुनियां में आपका खूब नाम रोशन कर सकती है। क्रिकेट के खेल में महिलाओं की भूमिका पर उन्होंने कहा कि,आज कोई भी ऐसा खेल नहीं है जिसने महिलाएं बेहतर नहीं कर रही ,लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास चैंपियन बनने के लिए सबसे पहले बच्चे के लिए परिवार का सपोर्ट बेहद ही जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि,आज आपका बच्चा जो खेलना चाहे स्कूल में हर खेल का स्पेशल कोच उपलब्ध है यह बड़ी बात है कि,बच्चे को पढ़ाई के साथ खेल की बारीकियां भी बचपन से सीखने को मिल रही है पहले के खेल और आज के खेल में बड़ा फर्क आया है पहले महिला खिलाड़ियों को कोई बड़ा नाम या रिवार्ड नहीं मिलता था फिर भी वे कड़ी मेहनत करती थी आज सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है और आगे बढ़ने के मौके भी ज्यादा है इसलिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट कर आगे बढ़ने दीजिए। उन्होंने डॉ विवेक यादव का विद्यालय आमंत्रण के लिए विशेष आभार भी व्यक्त किया।

प्रेस वार्ता में निखत जरीन……
निखत जरीन, भारतीय बॉक्सर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त, दो बार की विश्व चैंपियन, विश्व कप विजेता, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट,एशियाड मेडलिस्ट तेलंगाना पुलिस में डीएसपी निखत जरीन ने कहा कि,आज देश खेल में बड़े बड़े कीर्तिमान बना रहा है में आज यही कहूंगी कि अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने में उसकी दिल से पूरी मदद कीजिए जिससे वे भविष्य के चैंपियन बनकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें । उन्होंने कहा कि विवेक जी की वजह से आज डीपीएस जिस प्रकार से खेल प्रतिभाओं को सपोर्ट कर उन्हें निखारने और मेडल्स लाने का मौका दे रहा है ऐसे ही अन्य स्कूलों को भी अपने बच्चों को आगे बढ़ने की सुविधाएं देनी चाहिए जिससे बड़ी संख्या में किसी जनपद से चैंपियंस खेल के क्षेत्र में आगे आएं। उन्होंने अपने निजी जीवन का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि, में एक बेहद साधारण परिवार की बेटी हूं और आज मै जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से ही हूं जैसे किसी सफल महिला के पीछे एक पुरुष का हाथ होता है वैसे ही मेरी पूरी सफलता के पीछे मेरे पिता का आशीर्वाद और पूरा सपोर्ट है जिनकी वजह से मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।
दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि,किसी भी खेल को पूरी मेहनत और पूर्ण मनोयोग से ही खेलना चाहिए। आपके इटावा में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं मौजूद है और डीपीएस,लगातार ऐसी ही खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका दे रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल में भी आगे बढ़ने में सपोर्ट करने की अपील की निखत ने कहा कि आज मेरे खेल की वजह से ही आज मैं एक पुलिस अधिकारी (डीएसपी) बनी हूं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal