इटावा: लालपुरा वार्ड में 200 परिवारों का वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन पूरा
इटावा के लालपुरा वार्ड में लगभग 200 परिवारों का वोटर लिस्ट वैरिफिकेशन (SIR) अभियान सम्पन्न कराया गया। ब्लॉक लेवल ऑफ़िसर (BLO) द्वारा घर–घर जाकर फॉर्म वितरित किए गए और आवश्यक जानकारी भरवाकर उन्हें मौके पर ही जमा किया गया।
वैरिफिकेशन कार्य के दौरान
-
एसडीएम सदर विक्रम राघव,
-
डीडीए R. N. सिंह (नोडल अधिकारी) तथा
-
संबंधित BLO
स्वयं मौजूद रहे और प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अर्विंद यादव, सभासद प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद इटावा भी उपस्थित रहे और टीम के साथ समन्वय में सहयोग किया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal