Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने फार्मेसी परिणामो में फिर से लहराया परचम

चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने फार्मेसी परिणामो में फिर से लहराया परचम


चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने फार्मेसी परिणामो में फिर से लहराया परचम

*इस फार्मेसी कॉलेज ने जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में बनायी अपनी अलग पहचान
*कॉलेज एमडी अनुज मोंटी यादव ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की की कामना

जसवंतनगर।अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित फार्मेसी के पांचवे व सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामो में चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने शत-शत सफलता के साथ फिर से अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस सफलता पर संस्थान के शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों में उत्साह दिखाई दिया।कॉलेज के एमडी अनुज मोंटी यादव ने बताया कॉलेज के विद्यार्थी स्थापना वर्ष बाद से ही लगातार शानदार परीक्षा परिणाम ला रहे हैं। जिससे चिकित्सा क्षेत्र में इटावा जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में इस फार्मेसी कॉलेज ने अपनी अलग पहचान बनाई है।उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि फार्मेसी क्षेत्र में नौकरी एवं रोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते अब बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रुझान इस ओर हो रहा है।कॉलेज डायरेक्टर डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पांचवे सेमेस्टर में अनिरुद्ध 80.9% अंक प्राप्त कर प्रथम व अफजल 77.6%,अभय 77.4% अंक लाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।वही सातवें सेमेस्टर में लक्ष्मी ने 82.85% अंक प्राप्त कर प्रथम रही, दूसरा स्थान पर किशन कुमार वर्मा ने 82.71% अंक हासिल किये,तीसरे स्थान पर अमन सिंह रहे जिन्होंने 80.85%अंक हासिल किए । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा

About C Times Etawah

Check Also

आलू व्यापारी की पुत्री की मृत्यु के बाद परिजनों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

🔊 पोस्ट को सुनें आलू व्यापारी की पुत्री की मृत्यु के बाद परिजनों पर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *