*मिशन वात्सल्य योजना की बैठक में लोगों को जागरूक किया गया*
जसवंतनगर।मोहल्ला गुलाबबाड़ी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना की इकाई बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।
बैठक में प्रोबेशन कार्यालय से सचिन जैन ने कहा कि मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को हर हाल में चिन्हित कर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराने का कार्य करें। उन्होंने ग्राम बालकल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों में शामिल किए जाने वाले विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सचिन जैन ने दत्तक ग्रहण की पूरी प्रक्रिया समझाई और बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बाल विवाह रोके जाने हेतु सभी को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में सभासद देवेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।
*सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं*
बैठक में लोगों से अपील की गई कि वे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आसपास के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर