इटावा: वृक्षारोपण अभियान में अपर्णा यादव ने लगाया ‘सिंदूर’ का पौधा, कहा – ये उन सभी बहनों के नाम है जिन्होंने लिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग
इटावा,उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव आज इटावा पहुंचीं, जहां उन्होंने वृहद वृक्षारोपण महा अभियान में भाग लिया। यह आयोजन भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी औद्योगिक महाविद्यालय के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपर्णा यादव ने ‘सिंदूर’ का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। पौधा लगाते समय उन्होंने कहा:
“यह पौधा उन सभी बहनों के नाम है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लिया है।”उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” एक ऐसा प्रतीकात्मक अभियान है जो उन महिलाओं के सम्मान और संघर्ष को समर्पित है, जो अपने अधिकारों के लिए आगे आईं और समाज में परिवर्तन का वाहक बनीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना
समाज को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना वृक्षारोपण के माध्यम से सामाजिक संदेशों का प्रसार करना इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में अन्य छात्र-छात्राओं, फैकल्टी और स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में दर्जनों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में उत्साह और सामाजिक चेतना की झलक साफ देखी गई।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा