इटावा: मेधावी छात्रों को मिला सम्मान, योगी सरकार के निर्देशन में हुआ भव्य आयोजन
इटावा जिले के विकास भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र और राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया और जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने छात्रों को प्रमाणपत्र, चेक और टैबलेटवितरित किए। यह सम्मान योगी सरकार की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।
विधायक और जिलाधिकारी ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये छात्र आने वाले समय में देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर कई अभिभावक, शिक्षक और अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाया और शिक्षा के क्षेत्र में इटावा की सकारात्मक प्रगति को दर्शाया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा