इटावा में एक माह तक चलने वाली ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ
इटावा — नगर के इंदिरा चौक स्थित नुमाइश मैदान में बुधवार को ग्रीष्मकालीन मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। यह रंगारंग मेला 11 जून से 11 जुलाई तक चलेगा, जो शहरवासियों के लिए गर्मी के मौसम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सभी आयु वर्ग के लोगों—बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों—के लिए मनोरंजन का बेहतरीन माध्यम होगा।
मेले में आसमानी झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला, नाव झूला सहित बच्चों के लिए खास झूलों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों व साउंड सिस्टम से सजाया गया है, जो शाम को मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है।
भोजन प्रेमियों के लिए स्थानीय व्यंजन व स्ट्रीट फूड की भरपूर व्यवस्था की गई है। साथ ही कपड़े, खिलौने और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की दुकानों से खरीदारी का आनंद भी लिया जा सकता है।इस शुभ अवसर पर एसडीएम विक्रम सिंह राघव, एएसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अभयनाथ राय, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित सहित कई गणमान्य अतिथि एवं प्रदर्शनी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा