इटावा में भीषण गर्मी, तापमान पहुँचा 43 डिग्री; हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क
इटावा।जनपद में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। आज तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी सभ्रांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हीट वेव से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है, और सभी अस्पतालों में अतिरिक्त दवाएं, कूलिंग इंतज़ाम और डॉक्टरों की ड्यूटी तय कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता के दोपहर के समय बाहर न निकलें, पानी का अधिक सेवन करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा