Breaking News
Home / खबरे / इटावा / प्राथमिक विद्यालय सूखाताल बढ़पुरा में एक दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण कार्य क्रम सम्पन्न हुआ

प्राथमिक विद्यालय सूखाताल बढ़पुरा में एक दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण कार्य क्रम सम्पन्न हुआ


इटावा प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में एक दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के कुल 11 सदस्यों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण का संचालन विद्यालय प्रबंध समित की अध्यक्ष श्री मती किरन तथा प्रभारी सचिव श्री मती अनुपमा रानी स०अ० मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । प्रशिक्षण में सभी उपस्थित सदस्यों को प्रशिक्षण सामग्री वितरण कर अवगत कराया गया कि SMC के क्या अधिकार और कर्त्तव्य होते है । प्रशिक्षण में शासन द्वारा विद्यालय को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी । तथा प्रभारी सचिव श्री मती अनुपमा रानी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय की भौतिक स्थिति में अभूतपूर्व वदलाव आया है ।जिसका असर शैक्षिक स्तर पर दिखाई देता है। आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त कर रहे है। समिति के सदस्यों को समझाया गया कि विद्यालय के विकास में आप सभी की अहंम भूमिका है ।आपकी सक्रीय भागीदारी से सेवित क्षेत्र के 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन उपस्थिति ठहराव जैसे समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है । प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जाने माने प्रमुख समाज सेवी डॉ० हरी शंकर पटेल जी भी उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता से प्रगति देखने को मिली है जो समाज के लिए सुखद संदेश है। अन्त में सभी को जलपान कराया गया । प्रशिक्षण में श्रीमती शिप्रा संगीत स०अ० , श्रीमती कुमारी शिखा स०अ०, श्री मती सुशीला शिक्षा मित्र , प्रदीप कुमार शिक्षा मित्र रसोइयों आदि का प्रशिक्षण को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा अन्त में प्रभारी सचिव श्रीमती अनुपमा रानी ने सभी का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

श्री श्री गौर निताई परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया आध्यात्मिक आनंद उत्सव

🔊 पोस्ट को सुनें श्री श्री गौर निताई परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया आध्यात्मिक आनंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *