Breaking News
Home / खबरे / इटावा / डीपीएस और विजकिड्ज़ की ग्रेजुएशन सेरेमनी सम्पन्न

डीपीएस और विजकिड्ज़ की ग्रेजुएशन सेरेमनी सम्पन्न


नन्हें लिटिल चैंप्स ने शो एंड टेल के मंच पर मचाया धमाल

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा के नवीन सत्र के शुभारंभ के अवसर पर नन्हें मुन्ने लिटिल चैंप्स की भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एडीएम,इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव , चेयरमैन डीपीएस डॉ विवेक यादव,वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया।

प्रिंसिपल भावना सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवम अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया।मुख्य अतिथि एडीएम,इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को मंच से आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने कहा कि,आप सभी अभिभावकों का अटूट विश्वास ही डीपीएस की पहचान है, इसीलिए हम इटावा जनपद में ही आपके बच्चों को खेल और विज्ञान की सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा भी उपलब्ध करा रहे है।अगले क्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के यूकेजी,एलकेजी,प्री प्राइमरी, प्राइमरी सहित विजकिड्ज़ स्कूल के नर्सरी प्री नर्सरी के भी सैकड़ों बच्चों ने मंच से एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को स्तब्ध कर दिया।रंग बिरंगी पोशाकों में सजे लिटिल चैंप्स ने कई मधुर गीतों पर अपना शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी।

मुख्य अतिथि अभिनव रंजन श्रीवास्तव,श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, डॉ विवेक यादव डॉ प्रीति यादव ने संयुक्त रूप से बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया ।ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह में डीपीएस नर्सरी के बच्चों ने शिक्षिका अंजू यादव के निर्देशन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद रीतू वर्मा के निर्देशन में यूकेजी (लोटस) के बच्चों ने शानदार ग्रेजुएशन वॉक प्रस्तुत की। इसी क्रम में विजकिड बलराम सिंह ब्रांच के नर्सरी के बच्चों ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी राम सिया राम सॉन्ग पर आध्यात्मिक प्रस्तुति दी।
इसके बाद शिक्षिका अमीषा जादौन के निर्देशन में (ट्यूलिप ग्रुप) ने भारतीय सेना को समर्पित डिफेंस थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया। अगली प्रस्तुति में (विजकिड्ज़ फ्रेंड्स कॉलोनी प्री नर्सरी,नर्सरी) के बच्चों ने बम बम भोले के गीत पर झूमते हुए समां बांध दिया।शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के निर्देशन में यूकेजी (डेफोडिल) के बच्चों ने शानदार ग्रेजुएशन वॉक प्रस्तुत की। विजकिड बलराम सिंह ब्रांच के प्री नर्सरी के बच्चों ने पंजाबी सॉन्ग पर भांगड़ा प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसी क्रम में पुनः रीतू वर्मा के निर्देशन में यूकेजी (लोटस) के बच्चों ने शानदार आओ ट्विस्ट करें गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी। अगले क्रम में शिक्षिका आयुषी सिंह के निर्देशन में यूकेजी (लोटस) के बच्चों ने पेरेंट थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया। शिक्षिका सलोनी के निर्देशन में यूकेजी (रोज) के बच्चों ने शानदार ग्रेजुएशन वॉक प्रस्तुत की। 

 

 

 

 

 


एलकेजी (डेफोडिल) के बच्चों ने शिक्षिका अंजली सिकरवार के निर्देशन में बेहद शानदार डायवर्सिटी ऑफ इंडिया गीत प्रस्तुत किया। यूकेजी (डेफोडिल) के बच्चों ने शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के निर्देशन में अद्भुत चंद्रयान थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया।एलकेजी (ट्यूलिप) के नन्हें मुन्ने बच्चों ने शिक्षिका कंचन तिवारी के निर्देशन में राम सीता लक्ष्मण हनुमान की मनोहारी छवि में राम आयेंगे गीत पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। शिक्षिका सलोनी के निर्देशन में यूकेजी (ट्यूलिप) के बच्चों ने शानदार ग्रेजुएशन वॉक प्रस्तुत की। अंत में यूकेजी (रोज) के बच्चों ने कोई कहे कहता रहे के गाने पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में प्रिंसिपल,अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज इटावा,असरा अहमद, प्रिंसिपल संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल भिंड श्रीमती गीतू रेडू,चीफ एडमिन डीपीएस डॉ सीमा त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का सफल संचालन क्लास LKG से DPS में ही पढ़ रहे क्लास 9 के अर्णव यादव और ईशा पाण्डेय ने किया। अंत में शिक्षिका ऋतु वर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवम अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय आगमन पर विशेष आभार प्रकट किया गया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

श्री श्री गौर निताई परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया आध्यात्मिक आनंद उत्सव

🔊 पोस्ट को सुनें श्री श्री गौर निताई परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया आध्यात्मिक आनंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *