इटावा – नव नियुक्त क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक आयुषी सिंह का सख्त एक्शन, भाजपा नेता की गाड़ी से उतरवाई काली फिल्म, वीडियो वायरल
इटावा में नव नियुक्त क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक आयुषी सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाते हुए एक भाजपा नेता की गाड़ी से काली फिल्म उतरवाई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता अपनी चार पहिया कार पर काली फिल्म लगाए हुए थे, जिसे देखकर सीओ ट्रैफिक आग बबूला हो गईं। उन्होंने न सिर्फ मौके पर ही नेता से उनकी कार के शीशों से काली फिल्म उतरवाई, बल्कि यह भी कहा कि पुलिस सिर्फ उनकी ड्यूटी निभाने के लिए नहीं है।
भाजपा नेता की कार पर पार्टी का झंडा भी लगा था, लेकिन क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर खुद उससे ही काली फिल्म हटवाई। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयुषी सिंह के कड़े तेवर साफ नजर आ रहे हैं।
यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नव नियुक्त सीओ ट्रैफिक लगातार धरातल पर काम कर रही हैं। उन्होंने गाड़ी से काली फिल्म हटवाने के बाद चालान करने की भी बात कही। सिंघम स्टाइल में काम कर रहीं आयुषी सिंह की इस कार्रवाई के बाद अब लोग यह भी देखना चाह रहे हैं कि शहर में स्टंट करने वालों और अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर उनकी अगली कार्रवाई कब होगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा