इटावा सफारी पार्क में आई ख़ुशख़बरी….
बब्बर शेर प्रजनन केंद्र की शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। नीरजा ने दोपहर में करीब एक घंटे के अंतराल में तीनों शावकों को जन्म दिया। नीरजा का यह दूसरा प्रसव है।पहला शावक 2:15 बजे, दूसरा 2:55 बजे और तीसरा 3:18 बजे जन्मा। मां और तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और नीरजा उनकी देखभाल कर रही है।उसकी मेटिंग गुजरात से आए नर शेर कान्हा के साथ नवंबर-दिसंबर 2024 में हुई थी। नीरजा का जन्म भी इसी सफारी पार्क में 12 दिसंबर 2020 को हुआ था।शेरनी और तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। सफारी प्रशासन ने विशेष देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों की टीम तैनात की है।
सफारी पार्क प्रशासन ने बताया कि नवजात शावकों और शेरनी की विशेष देखभाल की जा रही है। गुजरात से आए विशेषज्ञ डा. सी.एन. भुवा, सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डा. रोबिन सिंह यादव और डा. शैलेन्द्र सिंह सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी रख रहे हैं।इटावा सफारी पार्क में अब बब्बर शेरों की कुल संख्या 18 हो गई है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा