Breaking News
Home / खबरे / इटावा / एसएसपी ने जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की

एसएसपी ने जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की


इटावा एसएसपी इटावा द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, हत्या,दुष्कर्म,लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी एवं चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी/छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लागने हेतु कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए ।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप का भव्य शुभारंभ

🔊 पोस्ट को सुनें राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *