स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की यादें हमेशा रहेगी जीवंत:शिवपाल यादव
बदायूं सांसद आदित्य यादव सहित बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
स्वर्गीय की द्वितीय पुण्य तिथि पर पैतृक गांव फतेहपुरा में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जसवंतनगर।सपा संस्थापक श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव के भरोसेमंद राजनेतिक सिपाही
जसवंतनगर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की राजनीति के केंद्र बिंदु रहे स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव ग्राम फतेहपुरा में श्रद्धांजलि सभा और शांति हवन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए बड़ी संख्या में लोगों के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने सुपुत्र बदायूं सांसद आदित्य यादव के साथ स्वर्गीय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय महावीर सिंह यादव द्वारा पार्टी के लिए किये गये त्याग समर्पण कर्मठता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।आज हम लोगों के बीच उनके न होने से पार्टी को जो क्षति हुई है उसको कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि हमें बखूबी याद है समाजवादी आंदोलन के संघर्ष के दिनों में उन्हें सौंपा गया कठिन से कठिन कार्य को हिम्मत ना हारते हुए संघर्ष की दम पर पार्टी के लिए आसान बना दिया।सभी कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।उनकी यादें हमेशा हम लोगों के दिलों में जीवंत रहेगी।इस दुखद क्षण में हम और हम सभी समाजवादी परिवार उनके पौत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू और आशुतोष टोनू के साथ खड़े है।अंत में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जहां कहीं भी हो ईश्वर उन्हें सद्गति दे। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोoबृजेश यादव,रघुवीर सिंह यादव, पिलुआ हनुमान मंदिर महंत हरभजन दास महाराज जी,विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर व अनुज मोंटी यादव,सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम,पीडीए प्रभारी कन्नौज अनिल प्रताप यादव, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार,इंद्रजीत यादव, सुधीर यादव सैफई,ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर यादव राजपाल यादव,अशांक हनी यादव,कमल गुप्ता,अशोक यादव,संतोष यादव,डॉ ऋषभ यादव,अनवर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,राशिद सिद्दीकी सुनील यादव,अवधपाल यादव,गोपाल गुप्ता आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा