भाई दूज पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद
आंगन में चौक सजाकर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक किया और भाइयों ने बहनों को सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर उन्हें खुश किया
भरथना क्षेत्र में रंगों का महापर्व होली के बाद रविवार को भाई दूज का त्योहार परंपरागत ढंग से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के ललाट पर तिलक करके मुंह मीठा कराया। भाई दूज में हर बहन रोली एवं अक्षत से अपने भाई का तिलक करके उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीष देती है। वहीं भाई भी अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार स्वरूप या दक्षिणा भी देते हैं। भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करने वाला भैया दूज का यह त्योहार हिंदू घरों में उत्साह के साथ मनाया जाता है। घर के आंगन में चौक सजाकर बहनें अपने भाइयों के ललाट पर तिलक करती हैं और भाई अपनी बहनों को सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ उपहार जरूर देते हैं।
रविवार को क्षेत्र में भाई बहन के इस अनूठे प्रेम स्नेह को पारंपरिक तरीके से हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा