मां पीतांबरा महायज्ञ के कार्यालय का शुभारंभ
इटावा। शहर के रामलीला मैदान के पास स्थित विशाल प्रांगण में प्रस्तावित 1108 कुण्डीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ की तैयारियों के तहत बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

शुभारंभ पिलुआ हनुमान धाम के पीठाधीश्वर हरभजनदास महाराज ने वैदिक विधि-विधान के साथ किया। इस अवसर पर यज्ञाधीश रामदास जी महाराज ने उनका माल्यार्पण एवं तिलक-वंदन कर स्वागत किया।

पूजन उपरांत रामदास महाराज ने कहा कि यज्ञ की व्यवस्थाएँ पंच संत संरक्षक मंडल के रूप में हरभजनदास महाराज के मार्गदर्शन में संचालित होंगी। तत्पश्चात उपस्थित आचार्यों और गणमान्य नागरिकों ने भी पीठाधीश्वर का अभिनंदन किया।आगामी 8 नवंबर को 51 हजार महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal