इटावा: ग़रीब और असहायों के लिए सदैव तत्पर चेयरमैन ज्योति गुप्ता एवं उनके पति संटू गुप्ता
इटावा नगर पालिका की चेयरमैन ज्योति गुप्ता के पति संटू गुप्ता ने इंसानियत और दरियादिली की मिसाल पेश की।
दरअसल, शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा कृतिका आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई का सामना कर रही थी। मदद की आस में वह नगर पालिका अपने पिता दीपू कश्यप के साथ पहुँची और अपनी आपबीती संटू गुप्ता को सुनाई।
बच्ची की परेशानी सुनने के बाद संटू गुप्ता ने तुरंत आगे आकर ₹6000 की फीस जमा कराई, ताकि छात्रा की शिक्षा बाधित न हो।न सिर्फ ग़रीब व असहाय लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि शिक्षा के महत्व को भी उजागर करती है।
लोगों का कहना है कि यह कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है और यह साबित करता है कि यदि जनप्रतिनिधि व उनके परिजन जनता की समस्याओं को समझकर मदद करें, तो कई जरूरतमंदों की जिंदगी बदल सकती है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा