*धरवार में पुल की सुरक्षा रैलिंग टूटी होने से ट्रैक्टर नदी में गिरा, किसान घायल*
जसवंत नगर । क्षेत्र के गांव धरवार में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब खेत से लौट रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सिरसा नदी में जा गिरा। हादसे में किसान पुनीत सिंह चौहान पुत्र श्याम सिंह चौहान घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पुनीत सिंह बलरई की ओर से कंप्यूटर कढ़ाही मशीन से खेत में कृषि कार्य करअपने गाँव धरवार लौट रहे थे। जैसे ही वह सिरसा नदी के पुल के पास पहुंचे, तभी धरवार गाँव की ओर से तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पुल पर खतरनाक घुमाव की टूटी रैलिंग से नदी में जा गिरा।
गनीमत यह रही कि नदी में पानी होने के कारण ट्रैक्टर चालक की जान बच गई, हालांकि वह घायल हो गए। हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पुनीत को नदी से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल की रैलिंग पहले से ही टूटी हुई थी और यदि बाइक सवार जल्दबाज़ी नहीं करता तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल की मरम्मत कराने की मांग की है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा