*एसएसपी की अध्यक्षता में थाना सभागार में समाधान दिवस का आयोजन हुआ*
जसवंतनगर। थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। इस अवसर पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व टीम के साथ समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया।
थाना सभागार में आयोजित समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान प्राप्त 7 शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसएसपी ने राजस्व कर्मियों और थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील और थाना से शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। एसएसपी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया और पुराने पंजीकृत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए गंभीरता से निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार दिलीप कुमार सहित अन्य राजस्व और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। आज थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए, जैसे ग्राम भोगीपुरा के मजरा कछपुरा निवासी रसक लाल ने खेत की मेड काटने की शिकायत की है, ग्राम कैस्त निवासी सजंय कुमार ने गांव के लोगो पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्राम भैसान निवासी अनिता देवी ने घर की रास्ता न बनाने देने की शिकायत गाँव के लोगो के खिलाफ दी है। इस प्रकार 7शिकायत दर्ज हुई, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। बकाया शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित भी किया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा