ठंड में राहत की पहल: तहसील चकरनगर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम
इटावा: तहसील चकरनगर परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में जरूरतमंद व गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा अन्नू गुप्ता रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद इटावा व भाजपा नेता प्रेमदास कठेरिया, सीओ चकरनगर एवं एसडीएम चकरनगर भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित कर सर्दी से बचाव का संदेश दिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना समाज और प्रशासन दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal