इटावा।इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी 2025 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी 21 दिसंबर 2025 को एक भव्य “शाम-ए-कव्वाली” का आयोजन किया जाएगा।इस विशेष सांस्कृतिक संध्या में देश के प्रसिद्ध कव्वाल मुज़्तबा अज़ीज़ नज़ा (मुंबई) अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।
यह कार्यक्रम रात्रि 07:00 बजे से प्रदर्शनी पंडाल,इटावा में आयोजित होगा।शाम-ए-कव्वाली” के माध्यम से सूफी संगीत और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम दर्शकों को सुनने को मिलेगा।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए सुदिति ग्लोबल एकेडमी के निदेशक मयंक यादव ने बताया कि इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी केवल एक आयोजन नहीं,बल्कि कला, संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को भारतीय संगीत विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम का आयोजन इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा।आयोजकों ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal