“तंबाकू एक धीमा जहर, इससे बचाव ही समझदारी है”—अपर जिला जज रूपेन्द्र सिंह टोंगर
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चौ. सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जसवंतनगर ।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को चौ0सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय अपर जिला जज रूपेन्द्र सिंह टोंगर ने की। इस वर्ष की थीम “नशा मुक्त भारत” को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से रंगोली, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और भाषणों के जरिये जनजागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री टोंगर ने राम और रावण की उपमा देकर तंबाकू सेवन के खतरों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक ऐसा धीमा जहर है, जो इंसान को धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है। रावण जैसा विद्वान भी अहंकार और बुराई के कारण नष्ट हो गया, उसी तरह तंबाकू सेवन करने वाला व्यक्ति सब कुछ जानने के बावजूद मूर्खता करता है। उन्होंने तंबाकू न खाने वालों को “राम” की संज्ञा देते हुए कहा कि अच्छाइयों को अपनाना ही समझदारी है, और हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे नशे से दूर रहें।
कार्यक्रम में सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और मानसिक असंतुलन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। यह न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाता है बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को भी अंधकार में डाल देता है। उन्होंने सभी उपस्थितों को तंबाकू से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया।
नर्सिंग छात्रों द्वारा तंबाकू और तंबाकू पात्रों से प्रेरित रंगोली बनाई गई, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही। साथ ही नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पीएलवी रामसुंदर व ऋषभ पाठक ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस पर समाज में जागरूकता लाने के लिए नियमित अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पीएलवी सदस्य भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए तत्पर हैं।
कार्यक्रम में तहसीलदार दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर रीमा शर्मा, पीएलवी लालमन बाथम, राजेंद्र सिंह, कुमारी नीरज, स्कूल स्टाफ मनीष चौधरी, गौरव यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा