इटावा जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण, बच्चों की भलाई हेतु दिए महत्वपूर्ण निर्देश
जिलाधिकारी इटावा शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से बाल सुधार गृह, इटावा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भोजन कक्ष, शिक्षण कक्ष, चिकित्सा कक्ष एवं आवासीय परिसर का गहन अवलोकन किया। उन्होंने बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों को सुरक्षित, सकारात्मक एवं मार्गदर्शक वातावरण उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु उचित योजनाएं तैयार कर प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जाएं। साथ ही, परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया।इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा