पेयजल संकट से मिलेगी राहत, प्रशासन की सक्रियता लाई रंग
जसवंतनगर कस्बे में विगत पांच दिनों से चल रहे पेयजल संकट से जूझ रहे नगरवासियों के लिए अब राहत की उम्मीद बंधी है। टेलीकॉम कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड लाइन डालने के कार्य के दौरान मुख्य पेयजल सप्लाई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे समूचे क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा और हालात बेहद गंभीर हो गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कुमार सत्यम जीत ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पालिका और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कराई। बताया गया कि कंपनी ने बिना किसी पूर्व अनुमति और समन्वय के कार्य शुरू किया, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई।
एसडीएम की पहल पर युद्ध स्तर पर पाइपलाइन की मरम्मत कार्य शुरू किया गया है और जल आपूर्ति शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने बताया कि प्रशासन और पालिका की संयुक्त कार्रवाई से जल संकट पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।
इस पहल से नगरवासियों में उम्मीद की किरण जगी है और शीघ्र ही उन्हें सामान्य पेयजल आपूर्ति मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा