नौ पार्कों में पौधे लगाकर संरक्षण करेंगी समूह की महिलाएं
इटावा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के तहत शहर के पार्कों के संरक्षण के लिए डूडा विभाग ने अमृत मित्र चयन कार्यक्रम का आयोजन शहर के बुद्धा पार्क में किया।
यहां मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शहर के 9 पार्कों में एक पौधा मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के साथ पार्क के संरक्षण के लिए एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को अमृत मित्र के रूप में चयनित कर उन्हें पार्कों के संरक्षण के लिए किट प्रदान की। जिसमें छाता, पानी की बोतल, बैग, डायरी पेन आदि वस्तुएं रहीं। परियोजना अधिकारी डूडा विनय समूह की सदस्य को किट प्रदान करतीं सदर विधायक सरिता भदौरिया स्वयं कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से महिलाओं को पौधारोपण अमृत मित्र की पहल कार्यक्रम के तहत शहर के 9 पार्कों की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें नुमाइश स्थित बुद्धा पार्क, हाथी जूता पार्क, अंबेडकर पार्क आवास विकास कालोनी, काशीराम कालोनी पार्क राहतपुरा, गायत्री पार्क, गोपाल पार्क, गणेश पार्क फ्रेंड्स कालोनी, लाल अमृत मित्र नियुक्त की गई स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को सदर विधायक और पीओ डूडा ने दी किट बहादुर शास्त्री पार्क व देवकीनंदन पार्क शामिल हैं। यहां कुल 40 महिलाओं को चयनित किया गया है। चयनित अमृत मित्र पार्कों में पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी करेंगीं। सदर विधायक ने कहा कि सरकार हर स्तर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही उनके वैचारिक व सामाजिक ज्ञान को भी समृद्ध बनाने में जुटी है। यहां फरहत, दीपेंद्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा