इटावा: रुकनपुर गांव में दबंगों की हैवानियत – किसान की 4 बीघा फसल बर्बाद, जान से मारने की धमकी
जसवंतनगर (इटावा), 21 जुलाई –
जिले के जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के रुकनपुर गांव में दबंगई की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के एक गरीब किसान अजय यादव की 4 बीघा बाजरे की फसल को दो दबंगों ने जानबूझकर नष्ट कर दिया। आरोप है कि दो रातों तक ट्यूबवेल का पानी खेतों में छोड़कर फसल को पूरी तरह खराब कर दिया गया।
पीड़ित अजय यादव ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे धमकी दी –
“जमीन बेचकर भाग जा, वरना रोज तेरी फसल नष्ट करेंगे।”
इस घटना से किसान का परिवार मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया है। अजय ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए पीड़ित की बात को नजरअंदाज किया।
अजय यादव ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, उसे मुआवजा दिया जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है, और उन्होंने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर कठोर नियंत्रण की मांग की है।