Breaking News
Home / खबरे / इटावा / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में 5100 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सर्व जातीय सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में 5100 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सर्व जातीय सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में 5100 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं सर्व जातीय सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शिवाजी पार्क विष्णु हरि पुरम निकट महेरा फाटक

इटावा पर संपन्न हुआ, कार्यक्रम में सर्व जातीय के लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रुद्राभिषेक किया, आचार्य अनूप जी एवं अन्य चार आचार्यों द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ सभी को रुद्राभिषेक कराया, कार्यक्रम में विहिप के प्रांत सह मंत्री आदरणीय अभिनव जी भाई साहब जी एवम् प्रांत समरसता प्रमुख श्री शिव स्वरूप जी भाई साहब, दुर्गा वाहिनी क्षेत्र संयोजिका दीदी कल्पना जी का रहना हुआ एवं रुद्राभिषेक किया, एवं विहिप के जिलाध्यक्ष अमित दीक्षित जी,
जिला मंत्री भानु प्रताप सिंह, सह मंत्री दीपक जी,जिला उपाध्यक्ष डॉ केके सक्सेना, रवि प्रताप सिंह जी, राजेंद्र भोले जी , जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी शशि प्रभा जी, जिला संयोजक बजरंग दल अभिनय चौधरी,, जिला धर्म सह प्रसार ऋषभ जी, जिला संस्कार प्रमुख अजय अवस्थी जी, जिला सुरक्षा प्रमुख श्लोक त्रिपाठी जी, संजू शंखवार जी ,जिला गौ रक्षा आयुष अवस्थी,सुरक्षा सह प्रमुख ममित पटेल, जिला मिलन मयंक त्रिवेदी जी,जिला विद्यार्थी प्रमुख सत्यम जी, भरथना ग्रामीण से अध्यक्ष उत्तम जी, मंत्री गोपाल जी,सैफई संयोजक आयुष उपाध्याय,बढ़पुरा संयोजक यश चौधरी जी, महेवा प्रखंड मंत्री लक्ष्मी कांत जी,नगर समरसता प्रमुख भुवनेश जी एवं जिले व प्रखंडों के कई दायित्ववान पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा में Senco गोल्ड एंड डायमंड शो रूम का भव्य उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *