इकदिल में परशुराम सेवा ने पशु पक्षियों के लिए जल पात्र (नांद) रखवाये
इकदिल, परशुराम सेवा समिति उ.प्र. ने भीषण गर्मी को देखते हुए बेसहारा जानबर पशु-पक्षियों के लिए कस्बा इकदिल एवं ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह जल पात्र (नांद ) रखवाये l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए समिति ने जगह जगह जल पात्र रखवाने का निर्णय किया है जिसके तहत कस्बा इकदिल में पांच जगह, स्टेशन रोड़ पर दो जगह, चांदनपुर में पांच जगह, प्रकाश कोल्ड स्टोर के पास, सराय जलाल में दो स्थानों पर एकता कालोनी में एक स्थान पर, बृहमनगर इटावा में 3 स्थानों पर जल पात्र रखवाये l इस मौके पर संरक्षक हरि प्रकाश चौधरी, प्रदेश महामन्त्री विनय कुमार द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र देव दुबे, धर्मेंद्र दुबे, राहुल प्रकाश दीक्षित, प्रधान हरीकिशन दीक्षित, नवीन मिश्रा, शिवेंद्र मिश्र, विशाल तिवारी, विवेक मिश्रा, वेदप्रकाश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे l जिले भर में जल पात्र रखने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा