Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / अतिक्रमण और यातायात नियमों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया

अतिक्रमण और यातायात नियमों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया


जसवंतनगर/इटावा। अतिक्रमण और यातायात नियमों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया।

सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह एवं अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के निर्देशन में आगामी मंगलवार, 22 अप्रैल को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व नगर में भ्रमण कर मुनादी कराई गई और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे स्वेच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना व सामान की जब्ती शामिल है।अभियान के दौरान सीओ आयुषी सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती बरती। तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहनों और ओवरलोड टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक चालान किए गए। इनसे करीब ₹25,000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, नगर में पॉलिथीन के प्रयोग पर भी कार्रवाई की गई। अधिशासी अधिकारी श्याम भजन सरोज ने दो दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन बेचने के आरोप में ₹25,000 का चालान किया।
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा व कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह भी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सख्ती से नगर में हड़कंप मच गया है और लोगों में चेतना भी बढ़ रही है।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से नाराज होकर हाईवे चौराहे पर पुतला जलाया।

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *