इटावा बट वृक्ष की पूजा करने गई महिलाओं को पूजा करना पड़ा भारी
मधुमक्खियां ने बोला हमला मची चिक पुकार और भगदड़

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बट वृक्ष (बरगद के पेड़) के पास पूजा करने गई महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना कंपनी गार्डन इलाके में हुई,महिलाए जब पूजा कर रही थी तभी बरगद के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते से मधुमक्खियां निकल आईं और उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal