*संत विवेकानंद के सिद्धांत सिंह ने 97.2 के साथ कक्षा 12 में कॉमर्स संकाय में जनपद में किया टॉप!*
इटावा – *संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के छात्रों ने न केवल उत्तीर्णता का शत-प्रतिशत परिणाम प्रस्तुत किया, कक्षा 10 एवं 12 में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रमाणित किया है।*
*इस शानदार सफलता पर छात्रों में हर्ष की लहर है। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया! और विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन को धन्यवाद दिया। वहीं विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंध तंत्र ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं लगन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।*
*विद्यालय के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉक्टर आनंद ने कक्षा 10वीं एवं 12वी के छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते बच्चो को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी! इस मौके पर डॉक्टर आनंद ने कहा कि “हमारे छात्रों ने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहां कि अगर सभी बच्चे पूरी मेहनत लगन के साथ यह ठान ले कि उन्हें अपने मां बाप का नाम रोशन करना है तो भविष्य में उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता! साथ ही उन्होंने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कि जिस तरह संस्था के पूर्व छात्र छात्राओं ने इस वर्ष यू पी एस सी की परीक्षा में सफलता हासिल की उन्हें पूरा भरोसा है कि आगे भी इन्हीं बच्चों में से बहुत से बच्चे युक्ति पाण्डेय की तरह विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे!*
*विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने कक्षा 10वी एवं 12 वी में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!*
*छात्राओं ने हाइस्कूल में मारी बाज़ी शुभि गौतम ने 97% के हाइस्कूल में किया टॉप, आदित्य सिंह 96.60 के साथ दूसरे नंबर पर तो वही प्रेरणा सिंह 96.20 के साथ तीसरे नंबर पर 51 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक पाए!*
*कक्षा 12 में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राएं*
सिद्धांत सिंह 97.20, आंचल शंखवार 96.00, साहिल सिंह राठौर 95.8, सुकृति मिश्रा 95.00, प्रतिज्ञा शर्मा 95.00 सारांश भदौरिया 94.8, हिमांशु 94.02, अनुष्का 94.2, करिश्मा यादव 93.6, शुभम पांडेय 93.2, नंदनी यादव 92.6,अनुष्का द्विवेदी 92.6, हंशिका श्रीवास्तव 92.4,अनन्या तोमर 92.2, अश्विन प्रताप 92.00,लक्ष्मी भदौरिया 91.8, अभिजीत सिंह 91.6,प्रिया यादव 91.6,खुशी 91.4,दृष्टि चौहान 91.4,तनिष्का जैन 91.4,भूमिका चौहान 91.2, प्रांजलि दीक्षित 91.00, हर्ष राज 90.4,मानस दुबे 90.2,
*हाइ स्कूल में 90 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र छात्राएं*
शुभि गौतम 97.00, आदित्य सिंह 96.60, प्रेरणा सिंह 96.20, अनुकल्प शुक्ला 96.20, आर्यन चौरसिया 96.00, आर्यवीर सिंह 95.80, देवाशीष गहरवार 95.80, उत्कर्ष प्रताप सिंह 95.60, अर्चिता यादव 95.60, तमन्ना 95.40, आराध्या सिंह 95.20, जतिन कुमार 95.00, श्रृष्टि यादव 95.00, अनन्या तोमर 94.60, ज्योत्सना दीक्षित 94.40, रितिका 94.00, अदिति प्रजापति 93.60, अमरीन फातिमा 93.40, ओम कुमार 93.40, वर्तिका सिंह 93.20,आर्यन शर्मा 93.00
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा