जसवंतनगर। मातृ दिवस के पावन अवसर पर नगर के बचपन प्ले स्कूल में हर्षोल्लास से भरा, एक भव्य और यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य माताओं के निस्वार्थ प्रेम, त्याग और उनके जीवन में निभाए जाने वाले अनेकों किरदारों को सम्मान देना था। स्कूल परिसर में बच्चों ने अपनी माताओं को समर्पित गीत, नृत्य और गतिविधियों के माध्यम से अपना प्रेम प्रकट किया।
स्कूली बच्चों ने अपनी माताओं के लिए ख़ास तौर पर तैयार किए गए हैंडमेड कार्डस और उपहार भेंट किए जिनमें उन्होंने अपने मन के भावों को चित्रों और शब्दों के माध्यम से खुबसूरती से व्यक्त किया। इन कार्ई्स को पाकर माताओं की आंखें नम हो गई और माहौल भावुकता से भर गया। बचपन प्ले स्कूल के निदेशक राहुल दीक्षित ने इस अवसर पर कहा ” माँ न केवल एक परिवार की रीढ़ होती है, बल्कि वह बच्चे की पहली शिक्षक भी होती है। इस दिन को विशेष रू्प से मनाकर हमने यह प्रयास किया है कि हर माँ को यह एहसास हो कि वह हमारे लिए कितनी खास है। बच्चों की मुस्कान और माताओं की संतुष्टि हमारे आयोजन की सफलता को दर्शाती है।”
कार्यक्रम को और भी मजेदार बनाने के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे इंटरेक्टिव गेम्स का आयोजन किया गया। माँ और बच्चे ने टीम बनाकर इन खेलों में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया। मंच पर बच्चों और माताओं ने मिलकर नृत्य किया, गीत गाए और अपनी रचनात्मक प्रतिभाओं का परिचय दिया। बचपन प्ले स्कूल न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में विश्वास रखता है बल्कि वह अभिभावकों को भी सक्रिय भागीदार बनाता है। स्कूल का विशेष स्प्राउट पाठ्यक्रम बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास पर केंद्रित है। खेल, संगीत, आर्ट, योगा और कहानियों के माध्यम से बच्चों को सीखने की दिशा में प्रेरित किया जाता है। साथ ही, पैरेंट ओरिएंटशन और पैरेंट चाइल्ड वर्कशॉप के ज़रिए स्कूल अभिभावकों को भी शिक्षण प्रक्रिया से जोड़ता है, जिससे वे अपने बच्चे के विकास को बेहतर ढंग से समझ सकें।
कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अभिवावकों ने बचपन प्ले स्कूल की जमकर तारीफ़ की और इस खास दिन को सभी माताओं के लिए विशेष बनाने पर धन्यवाद व्यक्त किया। इस प्रकार मातृ दिवस का यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उस अद्वितीय रिश्ते का उत्सव बन गया जो हर माँ और बच्चे के बीच होता है। इस दौरान आयोजित कुछ खेल प्रतियोगिताओं में बचपन प्ले स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की माता ने भाग लेकर पुरस्कार जीते।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा