Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / तेज आंधी में गिरे पेड़ से टकराकर घायल हुए गौ सेवक की इलाज के दौरान मौत

तेज आंधी में गिरे पेड़ से टकराकर घायल हुए गौ सेवक की इलाज के दौरान मौत


तेज आंधी में गिरे पेड़ से टकराकर घायल हुए गौ सेवक की इलाज के दौरान मौत

जसवंत नगर। क्षेत्र के कचौरा घाट सड़क मार्ग पर आठ दिन पहले हुए हादसे में घायल हुए 65 वर्षीय गौ सेवक बलवीर सिंह की गुरुवार रात सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि यह हादसा 22 मई की रात करीब 8:30 बजे उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइक से नगला महाजीत राजबाग से अपने पैतृक गांव खितौली,थाना नसीरपुर, शिकोहाबाद जा रहे थे।तेज आंधी के चलते रास्ते में सकोआ गांव के पास पुलिया के निकट एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया था। तेज हवा और धूलभरी आंधी की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई थी, जिस कारण बलवीर सिंह की बाइक गिरे हुए पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।आठ दिन तक इलाज चलने के बाद गुरुवार रात उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रामदास सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर

About C Times Etawah

Check Also

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से नाराज होकर हाईवे चौराहे पर पुतला जलाया।

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के बयान से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *