चोरी की वारदात, चोरों ने उड़ाए दस लाख के जेवरात व नकदी
जसवंतनगर । क्षेत्र के गांव जौनई में शुक्रवार की रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे की दीवार से चढ़कर छत के रास्ते मकान में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस समय हुई जब घर के मालिक संजीव कुमार पुत्र आशाराम अपनी पत्नी अलिंता और सात वर्षीय पुत्र विनायक के साथ बरामदे में सोकर उठे और घर के अंदर गए। उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और बक्सा गायब था।
संजीव कुमार ने बताया कि चोर छत पर चढ़कर लोहे की सीढ़ी से नीचे उतरे और कमरे में रखे बक्से को उठा ले गए, जिसमें 10 सोने की अंगूठियां (मर्दानी व जनानी), दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जंजीर, चांदी की दो करधनी, दो जोड़ी पायल और ₹30,000 की नकदी रखी थी।
कुछ देर बाद छत पर जाकर देखा गया तो चोरी हुआ बक्सा पास ही स्थित प्रवीण कुमार के खेत में पड़ा मिला। बक्सा खाली था और उसमें रखे करीब दस लाख रुपये के जेवरात व नकदी गायब थे।
घटना की सूचना मिलते ही जोनई चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर