तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान योग शिविर का आयोजन, वाहिनी प्रशिक्षणार्थियों ने आत्मसात किया ध्यान का महत्व
इटावा, 28वीं वाहिनी पीएसी परिसर में तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान योग शिविर का आयोजन सेनानायक श्री अनिल कुमार सिसोदिया (आईपीएस) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य प्राचीन ध्यान योग पद्धति को सरल और सहज तरीके से आम जनमानस तक पहुंचाना रहा।
शिविर में डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. रक्षा सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, डॉ. कुंवर भरत और रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री अमरीश कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभागियों को हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास कराया गया। ध्यान के इन सत्रों में लगभग 200 प्रशिक्षणार्थी, साथ ही वाहिनी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने ध्यान की प्रक्रिया को गहराई से अनुभव किया तथा आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। सहभागियों ने हार्टफुलनेस संस्था के कार्य की सराहना करते हुए उसमें अपनी आस्था एवं विश्वास प्रकट किया।यह संस्था पद्म विभूषण से सम्मानित श्री कमलेश पटेल (दाजी) के नेतृत्व में संचालित हो रही है, जो ध्यान योग के माध्यम से समाज को आंतरिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति की ओर प्रेरित कर रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर सेनानायक श्री अनिल कुमार सिसोदिया ने हार्टफुलनेस संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे,इटावा