श्रावस्ती मॉडल के तहत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई
जसवंतनगर में श्रावस्ती मॉडल के तहत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को महलई और धनुआ गाँवों में सख्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के गाँव महलई में तहसीलदार दिलीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों को हटवाया और कब्जा किए गए हिस्से को खाली कराया।
इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक टीम की दृढ़ता के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। वहीं धनुआ गाँव में नायब तहसीलदार नेहा सचान ने मोर्चा संभालते हुए अवैध कब्जे हटवाए और खाली कराई गई भूमि को पुनः राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की।
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि श्रावस्ती मॉडल के तहत चलाया जा रहा यह अभियान अन्य अतिक्रमणग्रस्त क्षेत्रों में भी निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान क्षेत्रीय मोहम्मद जहीर खान, मनीष दुबे लेखपाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal