इटावा अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की इटावा से अच्छी खासी संख्या रहती है प्रतिवर्ष इटावा से लगभग 3000 से अधिक अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालु जाते हैं इस वर्ष युवाओं में भारी जोश है जिसके चलते इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों की संख्या 6000 भी हो सकती है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी 28 मार्च से शुरू कर दी डिप्टी सीएमओ बलराज सिंह के नेतृत्व में गठित अमरनाथ बोर्ड ने श्रद्धालुओं के परीक्षण प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से किए जा रहे हैं जिसके चलते आज तक 981 अमरनाथ यात्रियों ने अपने सफल परीक्षण करा लिए हैं अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के द्वारा न्यू गुप्ता ज्वेलर्स भरथना चौराहा विजय इलेक्ट्रॉनिक पुल कहारन एवं अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति कार्यालय शादी लाल धर्मशाला पर यात्रा फॉर्म निशुल्क उपलब्ध कराय जा रहे हैं अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल के अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि जिन श्रद्धालुओं ने अपने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म सेवा मंडल पर जमा किए हैं वह एक बार अवश्य फोन कर जानकारी कर ले क्योंकि बैंक में ही केवाईसी होने के बाद रजिस्ट्रेशन होंगे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा