Breaking News
Home / खबरे / इटावा / मदन हॉस्पिटल में हुआ स्पोर्ट्स इंजरी का सफल ऑपरेशन

मदन हॉस्पिटल में हुआ स्पोर्ट्स इंजरी का सफल ऑपरेशन


मदन हॉस्पिटल में हुआ स्पोर्ट्स इंजरी का सफल ऑपरेशन

डॉ विकास यादव और उनकी मेडिकल टीम ने किया जटिल ऑपरेशन

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित कांधनी स्थित मदन हॉस्पिटल,इटावा के चेयरमैन एवं सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव एवम उनकी टीम द्वारा इटावा में समस्त प्राइवेट हॉस्पिटल के इतिहास में पहली बार जटिल स्पोर्ट्स इंजरी का सफल ऑपरेशन किया गया है।

डॉ विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज मीरा देवी उम्र 51 वर्ष निवासी आवास विकास कॉलोनी को लगभग 8 महीने पहले पैर में चोट लगी थी जिसकी वजह से उनका चलना फिरना भी बंद था उन्होंने इसका बहुत इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नही मिला । जब उन्होंने मदन हॉस्पिटल आकर सम्पर्क किया तो डॉ विकास ने उन्हें लिगामेंट रूप्चर एवं मेनिस्कस इंजरी के बारे में बताया और ऑपरेशन कराने की सलाह दी ।
मरीज मीरा देवी का डॉ विकास यादव और उनकी मेडिकल टीम द्वारा लिगामेंट रिपेयर एवम मेनिस्कस इंजरी को सफलतापूर्वक रिपेयर किया गया जिसके बाद मीरा देवी अब बिल्कुल ठीक हैं और कुछ दिन बाद जल्द ही चलने भी लगेंगी।

डॉ विकास ने विशेष रूप से कहा कि,इससे पूर्व स्पोर्ट्स इंजरी के ऐसे मरीजों को दिल्ली या मुंबई ऑपरेशन के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसे जटिल ऑपरेशन की सुविधा जनपद इटावा के हमारे एकमात्र मदन हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है। इस बेहद सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने अपनी पूरी सहायक टीम को बधाई देते हुए कहा कि, मुझे गर्व है कि हमारे मदन हॉस्पिटल के द्वारा ऐसी विशेष जटिल सर्जरी की सुविधा हम जनपद वासियों को आसानी से दे पा रहे हैं।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

ब्रह्माणी देवी मंदिर में आषाढ़ी पूर्णिमा का मेला आज से, लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी, खराब सड़कों से यात्रा कठिन

🔊 पोस्ट को सुनें ब्रह्माणी देवी मंदिर में आषाढ़ी पूर्णिमा का मेला आज से, लाखों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *