सेंट्रल बैंक के एटीएम को एक युवक ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया
*पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी
*जसवंतनगर में इस तरह का यह पहला मामला

जसवंतनगर।नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के बाहर लगा बैंक का एटीएम गुरुवार सुबह तड़के एक युवक द्वारा बुरी तरह तोड़कर फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
विवरण के अनुसार आगरा – इटावा हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा के बगल में ही बैंक का एटीएम लगा हुआ है । गुरुवार सुबह तड़के 4 बजे के लगभग पड़ोसियों ने तोड़फोड़ की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो एक युवक सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर रहा था उन्होंने तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। बैंक कर्मियों ने पुलिस को फोन किया तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एटीएम में तोड़फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर थाने लाई। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है वह घटना के बारे में बदल बदल कर बातें कर रहा है वह अपना नाम रोहित पुत्र शंभू दयाल निवासी जनपद कुशीनगर बता रहा है।उक्त युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जसवंतनगर के शाखा प्रबंधक महादेव मेहर ने बताया कि एटीएम में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया की एटीएम को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया जा रहा है तथा कम से कम तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा हिरासत में लिए गए आरोपी युवक से भी पूछताछ की है।उन्होंने बताया कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है तथा नशे का आदी प्रतीत हो रहा है।युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।जसवंतनगर में इस तरह का यह पहला मामला है और एटीएम में तोड़ फोड़ करने वाले युवक को जसवंतनगर में पहली बार देखा गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal