उसराहार प्रिया तिवारी के घर पहुंची सदर विधायक सरिता भदोरिया

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी

इटावा लफंगों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाली प्रिया तिवारी के गांव कदमपुर थाना ऊसराहार इटावा पहुंचकर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने पीड़ित परिवार के मुखिया संतोष तिवारी से पूरे मामले का संज्ञान लिया और ग्रामीणों से भी इस पूरे मामले की जानकारी ली सदर विधायक सरिता भदोरिया को ग्रामीणों ने बताया कि थानाध्यक्ष की सह पर आरोपियों के हौसले काफी बुलंद थे वह आए दिन प्रिया तिवारी को बेइज्जत करने की धमकी सहित कई बार तरह-तरह से पीड़ित कर चुके थे जिससे तंग आकर प्रिया तिवारी ने आत्महत्या की थानाध्यक्ष की भूमिका एकपक्षीय रही थानाध्यक्ष ने समय रहते कोई कार्यवाई नहीं की सैकड़ो ग्रामीणों की बातचीत सुनकर सदर विधायक सरिता भदोरिया ने उन्हें आश्वासन दिया थानाध्यक्ष को सस्पेन्ड कर दिया गया है प्रिया तिवारी को सरकार पूरी तरीके से न्याय दिलाएगी पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दी जाएगी किसी भी दशा में प्रदेश में जिहाद के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal